
रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित दरगाह में सालाना उर्स का आयोजन आज 10 नवंबर को होगा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक बाबा बदरूदीन शाह और बाबा मलंगशाह की इस दरगाह पर रूण सहित आसपास के काफी गांवो के हर समाज के अकीदतमंद बाबा के दरबार में आते हैं और अपने मन की मुरादे पाते हैं।

जानकारी के तहत इस कार्यक्रम में आज जुम्मे की नमाज के बाद अजमेर शरीफ से लाई हुई चादर जुलूस के रूप में दरगाह शरीफ ले जाई जाएगी ,इसके बाद यहां पर सिनी (प्रसादी) का आयोजन होगा। इसी प्रकार आज रात्रि में मिलाद शरीफ कार्यक्रम में मुफ्ती ए राजस्थान जोधपुर के मौलाना हजरत शेर मोहम्मद खान साहब तकरीर करेंगे।

इसी प्रकार गांव रूण सहित बासनी, नागौर, मेड़ता सिटी सहित कई गांवो के मौलाना हजरत इस दौरान उपस्थित रहेंगे । इसी प्रकार बीट अधिकारी ओमाराम तांडी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुचेरा थाने का जाप्ता मौजूद रहेगा।


Author: Aapno City News







