
खेल को खेल भावना से खेलें: प्राचार्य यादव,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) केंद्रीय विद्यालय फुलेरा में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य एन एस यादव थे।

इस अवसर पर विद्यालय की हॉकी टीम(छात्रा) को सम्मानित किया गया, इस टीम ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है, वही दो छात्राओं दीपिका चौधरी व पायल चौधरी का एसजीएफआई के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर शिक्षा कुमावत को भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया, तथा शिक्षा कुमावत का भी एसजीएफआई के लिए चयन हुआ है।

इस अवसर पर विद्यालय खेल मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। माध्यमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़, 4 गुना 100 मीटर रिले रेस, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल, खो खो, थ्रोबॉलआदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जबकि प्राथमिक स्तरपर 50 मीटर दौड़, मैथमेटिकल दौड़, थ्री लेग रेस, फाग रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य एन एस यादव ने विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेलने पर बल देते हुए कहा कि खेलों को हम हमारे दैनिक जीवन में भी शामिल करें जिससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके, खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताऔं में सभी बच्चों ने उत्साह, जोश और उमंग से भाग लिया।


Author: Aapno City News







