कुचामनसिटी।
राजस्थान विधासनभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है जगह जगह पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले वाहन एवं लोगों की सघन जांच कर रही है इसी बीच कुचामन शहर की गोल प्याऊ पलटन गेट पर उड़न दस्ता ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी को रोका जिसमे तीन जने थे। जिसके पास से 65 लाख रुपए कीमत के करीब एक किलो ग्राम सोने के जेवरात व 22 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं।
भारी मात्रा में सोना जब्त होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला आयकर विभाग को दी है बता दें कि राजस्थानप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग अभियान भी तेज हो गया है जहां पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों से लेकर हर शख्स की जांच कर रही है इसी बीच कुचामन शहर के बीचों बीच गोल प्याऊ पर उड़न दस्ता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स पुरानी धान मण्डी से गाड़ी में बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात व नगद लेकर
जा रहा है।
दस्तावेज नहीं दिखा सका युवक
प्रदीप कुमार पारीक आयकर अधिकारी नागौर ने बताया कि पकड़े गए युवक पांचवा का रहने वाला है जिसने पूछताछ में अपना नाम मातादीन सोनी
बताया है फिलहाल युवक के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस टीम में
पेमाराम उप प्राचार्य उड़न दस्ता
देवेंद्र कुमार कस्वा देवीलाल व धर्माराम थे और आयकर विभाग से प्रदीप कुमार पारीक आयकर अधिकारी नागौर अमित पूनिया इंस्पेक्टर नागौर व मोहन सिंह इंस्पेक्टर थे।
बैग में मिला सोना व नगदी
उड़न दस्ता अधिकारी पेमाराम ने बताया कि गाड़ी को रोककर उसमें बैठे युवक से पूछताछ की गई तो उसने सन्तुष्ट जबाब नही दिया और जब गाड़ी की तलाशी करना चाहे तो गाड़ी में सवार तीनो जनों विरोध करने लग गए थे जिसके बाद एडिशनल एसपी श्याम लाल मीणा को सूचना दी गई जिस पर एडिशनल एसपी पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार व थाना अधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे । गाड़ी की जाँच की तो उसमें एक
बैग मिला तो बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात व 22 लाख रुपए मिले जब पुलिस द्वारा युवक से इनके दस्तावेज मांगे गए तो वह बिल दिखाने में असमर्थ रहा इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर विभाग को दी निर्वाचन विभाग एवं आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जो युवक से पूछताछ कर रही है।