रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण सहित आसपास के ग्रामीणों ने की जियारत, मांगी दुआएं
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित दरगाह में सालाना एक दिवसीय उर्स का आयोजन शुक्रवार को हुआ। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक बाबा बदरूदीन शाह और बाबा मलंगशाह की इस दरगाह पर रूण सहित आसपास के काफी गांवो के हर समाज के ग्रामीणों ने उर्स में भाग लिया।
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231110-WA0048-1024x461.jpg)
सैयद साजिदअली और अब्दुल रशीद पांडु ने बताया इस कार्यक्रम में जुम्मे की नमाज के बाद अजमेर शरीफ से लाई हुई चादर जुलूस के रूप में दरगाह शरीफ ले जाई गई, इस दौरान स्थानीय मदीना जामा मस्जिद से विभिन्न मार्गो से होते हुए यह चादर जुलूस के रूप में दरगाह ले जाई गई, वहां पर मौलाना मोहम्मद रफीक अशफाकी, मौलाना अब्दुल हकीम के सानिध्य में दोनों दरगाह स्थलों पर देश में अमन, चैन, शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गई ,इसके बाद यहां पर सिनी (प्रसादी) का आयोजन हुआ ।
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231110-WA0047-1024x461.jpg)
इस मौके पर दरगाह को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। वहीं उर्स में मनिहारी, खिलौने, मिठाई की दुकानों पर आए हुए जायरीनो ने जमकर खरीदारी की। वहीं सभी ने झूलों का आनंद उठाया। इसी प्रकार बीट अधिकारी ओमाराम तांडी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुचेरा थाने का जाप्ता मौजूद रहा। वहीं रात्रि में दरगाह परिसर में महफिल है मिलाद कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231110-WA0046-1024x461.jpg)
![Aapno City News](https://secure.gravatar.com/avatar/0ace799ecbf75a17039bf4ea9e18c604?s=96&r=g&d=https://aapnocitynews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Aapno City News
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Shyam.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Prem.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/10/Kishan-Singh.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-2.42.47-PM.jpeg)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ganpat-singh.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Raghu.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/Tejaram.png)