
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधायक एवं क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने नरेना शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में सघन जन संपर्क करते हुए तेजाजी मार्ग, आजाद चौक,सुभाष चौक, कुम्हारों का चौक, पालिका के सामने, बस स्टैंड नरेना, कटलाबाजार, सहित अनेक प्रमुख स्थानों पर उपस्थित जन समुदाय से जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सहभागी बनने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर निर्मल कुमावत ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले 5 वर्ष में केवल अपनी कुर्सी बचाने, अपनो को लाभ पहुंचाने, पेपर लीक घोटाले करने, महिला,दलित युवा और किसानों पर अत्याचार के अलावा आमजन के लिए कोई भी जनहितकारी कार्य नहीं किया, ऐसी जन विरोधी सरकार को अब चुनाव में सबक सीखा कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। राजस्थान प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है जिससे हमारे क्षेत्र का उज्जवल भविष्य हमे स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

अत: भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाए ,ताकि विकास की दौड़ में हमारा क्षेत्र किसी से पीछे ना रहा । जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे। इस मौके पर नटवर पारीक देवकरणगुर्जर,रामनारायण मालू ,सुरेश गुर्जर, राकेश सोडाणी, रतन गंगवाल, प्रदीप पाटनी, पुखराज स्वामी, राम प्रकाश शर्मा, भंवर लाल, दहिया ह्रदय सुमन, कान सिंह मंडपी, राकेश बोरा,सुनीलदाधीच, सुनील पारीक , सर्वेश्वर दाधीच, लालचंद शर्मा, आमीन तंवर,शाहबुद्दीन, भाई शफी मोहम्मद, पुरुषोत्तम,रवि कुमावत, गोपाललाल, राजकुमार प्रधान,पूनम साहू, आशीष दाधीच सोनू भार्गव भंवर सैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







