निगाहें वली में वो तस्वीर देखी बदलती हजारों की तकदीर देखी- मुफ्ती शेर मोहम्मद खान साहब


रूण फखरुद्दीन खोखर


फिजूल खर्ची छोड़ो, शिक्षा की तरफ मुड़ो

रूण दरगाह में हुआ ,उर्स के मौके पर मिलाद शरीफ कार्यक्रम

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में भटनोखा रोड़ पर स्थित दरगाह में शुक्रवार को एकदिवसीय सालाना उर्स यानी मेले का आयोजन हुआ और इसी रात्रि में महफिल ए मीलाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुफ्ती ए राजस्थान जनाब शेर मोहम्मद खान साहब जोधपुर ने अपनी तकरीर में कहा कि दुनिया में जितने भी पीर,वली औलिया और दूसरे समाज के महापुरुष हुए हैं

उन सभी ने हमेशा शांति और भाईचारे का पैगाम दिया है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया है, आज दुनिया में सब जगह अच्छे कार्य करने वालों को याद रखा जाता है जिस तरह बाबा बदरुद्दीन शाह और बाबा मलंग शाह को हम याद करते हैं इसीलिए हमें दुनिया में भलाई के कार्य करते रहना चाहिए, दुनिया में हमेशा अच्छे लोगों को कयामत तक याद किया जाएगा। विशेषकर इन्होंने कहा कि हमें फिजूल खर्ची को रोकना चाहिए चाहे वह शादी ,बर्थडे की हो या फिर उर्स की हो, हमें यही पैसा शिक्षा पर खर्च करना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी मजबूत बने,

इस दुनिया में दीन की पढ़ाई के साथ-साथ आपको दुनिया की पढ़ाई करवाना जरूरी है बिना पढ़ाई के आदमी जानवर के बराबर है और कोई भी अनपढ़ आदमी को समझदार और चतुर आदमी इधर से उधर जानवर की तरह सवारी के काम ले सकता है, इसी प्रकार हमें चाहिए कि हमारी पीढ़ी को अच्छे संस्कार देवें, क्योंकि मोबाइल से हमारी संस्कृति और हमारी पीढ़ी बिगड़ी नजर आ रही है, हमें हमारी औलाद पर नजर रखनी बेहद जरूरी है और हमें चाहिए कि नमाज के पाबंद बने और कुरान शरीफ की तालीम को आम करें और अपनी जुबान से अच्छी बातें कहें और बुराइयों से दूर रहे, इंसानियत की खिदमत करें और घमंड से दूर रहें, इन्होंने कहा कि निगाहें वली में वो तासीर देखी हैं बदलती हजारों की तकदीर देखी है, इसीलिए हमें वली औलिया के दरबार में हाजिरी देते रहना चाहिए और नमाज के पाबंद होते हुए दुनिया के काम करते रहना चाहिए। इसी प्रकार इन्होंने कहा कि किसी को अगर अपना बनाना हो तो सीने के लगाने से ही अपना होता है आप उसे कत्ल करने के डर से अपना नहीं बना सकते, इसीलिए प्यार मोहब्बत से आप इंसान तो इंसान आप जानवर को भी अपना बना सकते हैं। रात्रि 11:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मौलाना मोहम्मद रफीक अशफाकी, मौलाना अब्दुल हकीम, हाफिज हसन अली, कारी अब्दुल राशीद, कारी बिलाल, कारी इकरामुद्दीन सहित आसपास के गांवो के काफी संख्या में मौलाना हजरत और ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं युवा कमेटी रूण के सदस्यों ने बेहतरीन इंतजाम करके सबका मन मोह लिया। अंत में देश में अमन चैन शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer