
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर स्थित प्राचीन श्री उमा महेश्वर शिव मंदिर पर धन्वंतरि व श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में भक्तों व श्रद्धालु के सहयोग से स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा मन मोहक धुनों पर रामायण के सुंदरकांड की मन चुंबी चौपाइयां एवं दोहों की दी गई प्रस्तुतियां सेआसपास के वातावरण को भक्ति मय एवं अध्यात्म बना दिया

जिन्हें सुनकर जनसमूह माता बहिन एवं पुरुषों ने शिव मंदिर पहुंच कर धोक लगाकर कच्ची दिपावली मनाई,इस मौके पर गायकर पेंटर निरंजन ने पियानो ऑर्गन पर अपनी कला का प्रदर्शन किया जबकि ढोलक वादन में आर्टिस्ट रूपेश मौर्य ने अपने हाथ की कला दिखाइ।

इस अवसर पर वेद प्रभु दयाल शर्मा, डॉ. गणेश चंद दाधीच, कृष्ण चंद्र दाधीच,डॉ. अविनाश दाधीच, हृदयांश दाधीच, रोशन चोयल, मयंक शर्मा, सहीत कई गणमान्य श्रद्धालु भक्तउपस्थित रहे ।


Author: Aapno City News
