रूण फखरुद्दीन खोखर
5100 मिट्टी के दीपक जलाये
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्थित ऐतिहासिक रतना सागर तालाब पर निर्माणाधीन भोमियासा उद्यान और तालाब परिसर में दीपोत्सव का आयोजन पहली बार किया गया। ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया और ग्राम सेवक राजेंद्र मिर्धा ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर गांव रूण के ऐतिहासिक तालाब पर ग्राम पंचायत रूण के तत्वाधान में ग्रामीणों द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया,
जिसमें गांव रूण के युवाओं द्वारा मिट्टी से बने 5100 दीप प्रज्वलित कर दीपावली का उत्सव मनाया गया , इस कार्यक्रम को और अधिक मनोरम बनाने के लिए तालाब की पाल पर स्थित निर्माणाधीन श्री भोमियासा उद्यान में दीपो के साथ रंगीन लाइट का भी शानदार दृश्य बनाया गया ।
सरपंच इंदिरा देवी गोलिया ने मीडिया को बताया कि तालाब के उद्यान में पहली बार ऐसा मनोहर दृश्य देखकर स्टेट हाईवे 39 से गुजरने वाले कई वाहन चालकों ने रुक कर अपने कैमरे में मनोरम दृश्य को कैद किया और दीपावली के शुभ अवसर पर रंग बिरंगी लाइटों के डेकोरेशन को सराहा।
इसी प्रकार भुटाराम और नौरत गोलिया ने बताया गांव के तालाब पर पहली बार ऐसे दृश्य को देख कर अपने मोबाइल में कैद करने के लिए युवाओं में जबरदस्त होड मची हुई थी और अलग-अलग एंगल से सेल्फी लेते नजर आ रहे थे।