धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व

दीपावली पर्व धुमधामसे मानाया [बाबूलाल सैनी ] पादूकलां । कस्बे सहित आस पास ग्रामीण आंचल में रविवार को दीपावली पर्व बड़े धुमधाम से मनाया दीपावली के दिन पुरें दिन भर बाजार में भीड़ देखने को मिली ग्रामीण खरीदारी करने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ देर रात बाजार भीड नजऱ आरही थी। सभी मन्दिर भी रोशनी से जगमात नजर आई नई प्रकार की रोशनी दीपावली के दिन अपने घरों में मिट्टी दीपक का उपयोग किया रोशनी से जगम गाया पूरा गांव व शहर शुभ मोहर्रत में लक्ष्मीमाता की विशेष पूजा अर्चना की गई

मुख्ययजमान सपत्नि सहीत लक्ष्मीमाता गणेश की पूजा अर्चना की नये कपड़े पहनकर लक्ष्मीमाता की पूजा की और घरों में अनेक प्रकार के पकवान मिटाईया बनाये भगवान के भोग लगाकर दिपावली की रात को नन्हे ब‘चे व युवा नवयुवको ने फुलछड़ी जलाई आपने परिवार देश की खुशहाली कामना की गांव में सरपंच प्रतिनिधि सामूहिक सम्मेलन देवस्थान दर्शन कर गांव में खुशहाली की कामना करते हैं सुबह कस्बे के गली मोहल्लों में महिलाएं सोलह सिंगार कर भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना ईश्वर से अरदास कि अपने परिवार व गांव की खुशहाली कामना की गोवर्धन पूजा महिलाओं ने बड़े धूमधाम से की सुमन देवी उपाध्याय नए गोवर्धन पूजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और पूजा का महत्व बताया परिवार में बड़ों से आशीर्वाद लिया बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है रामा श्यामा का त्यौहार गोवर्धन पूजा गोवर्धन पूजा की गई महिलाओं ने मंगल गीत गाए परिवार की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को रोशनी से जगमग किया परिवार सहित रात्रि को महालक्ष्मी का पूजन किया। बाजारों में तीन दिनों तक खूब रौनक रही। मंगलवार को लोगों ने घरों में गोबर का गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा की। मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया। दूसरे दिन सुबह रामाश्यामा का दौर शुरू हुआ नये वस्त्र पहनकर बड़े को प्रणाम किया। एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामना दी । दूसरे दिन सुबह अपने घर के बाहर महिलांए भगवान गोरधन की विशेष पूजा अर्चना की विधिविधान से पूजा की महिलांए अपने पुत्र व अपने परिवार की खुशहाली की कामना की महिलांए मंगल गीत गाती हुई। गोरधन पूजा अर्चना की। मन्दिरों में अन्कुट बनाया गया। और भगवान के भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया गया ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer