
[जुगल दायमा] हरसौर
कस्बे के पूर्व सरपंच रहे रमेशपुरी गोस्वामी (54) का आकस्मिक निधन हो गया।

वें लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन के समाचार मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर छा गई। मंगलवार को उनके पैतृक गांव भंवाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिनभर कस्बे के बाजार बंद रहे।
फोटो-रमेशपुरी


Author: Aapno City News







