[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक आयोजित। समाज उत्थान पर की चर्चा जरूरतमंदों की सहायता।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम खंडेल स्थित निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण पर संस्था की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। निर्माण संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि मासिक बैठक में 482 ग्रामीण महिलाएं पुरुष एवं बालिकाएं सम्मिलित हुई।

जबकि दीपावली त्यौहार के चलते बैठक में 133 जरूरतमंद परिवारों को अपने-अपने आवासीय घरों के रखरखाव एवं सफेदी कार्य के लिए एक कमरे पर ₹1000 दो कमरों पर ₹1600 अधिकतम तीन कमरों पर ₹2400 की नगद राशि दी गई जबकि पेयजल वितरण, विधान सभा चुनाव एवं स्वयं के शरीर की देखभाल आदि विषय पर भी चर्चा की गई, इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने पर सहमति जताई

इस अवसर पर इंदिरा पत्नी हरीश काजीपुरा, करिश्मा पत्नी बलवंत काजीपुरा, मोनिका पत्नी शिवकुमार काजीपुरा को प्रसव बाद एवं लक्ष्मी पत्नी शंकर लाल कुमावत त्योद को प्रसव पूर्व पोषाहार दिया गया इस अवसर पर बैठक में जनेश्वरवर्मा,बागेश्वर वर्मा, दिलीप,मोहन,ममता,माला, सोहनी मीणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]