[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वीप टीम द्वारा खींवसर विधानसभा के ग्राम जोरावरपुरा, चरड़ा एवं भावण्डा में सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज की थीम ‘‘अंगुली पर स्याही का निशान राष्ट्र के नाम‘‘ का आयोजन किया गया

आज दिनांक 17-11-2023 को जिला स्तरीय स्वीप टीम द्वारा खींवसर विधानसभा के ग्राम जोरावरपुरा, चरड़ा एवं भावण्डा में सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज की थीम ‘‘अंगुली पर स्याही का निशान राष्ट्र के नाम‘‘ का आयोजन किया गया

जिसमें CDEO मुन्शी खान ने श्रमिकों एवं मजदूरों को वोट के महत्व के बारे में बताया एवं शपथ दिलाई साथ ही हर हाल में वोट देना है के बारे में जागरूक किया। इसके दौरान बैण्ड बाजा द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय स्वीप टीम राजेन्द्र मेघवाल, सुलेमान खान एवं दीपक तिवाड़ी भी मौजूद थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]