पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष, राज्य की स्थानीय निकाय विभाग की समिति के सदस्य एवं फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष, युवाओं के हृदय सम्राट मनोज आहूजा ने आज कांग्रेस का दामन छोड़ने का ऐलान किया।
मैं कांग्रेस के लिए सदैव त्याग तप के साथ निछावर रहा, परंतु स्थानीय कांग्रेस नेताओं की दुर्भावना, द्वेष भाव,से शुब्ध होकर कांग्रेस से हुआ विमुख।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) विधानसभा चुनाव से पूर्व फुलेरा कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त झटका लगा जब यहां स्थानीय कार्यकर्ता जो फुलेरा में आसपास के क्षेत्र में कांग्रेस का स्तंभ माने जाते हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के विभिन्न तथा प्रमुख पदों पर रहते हुए सदैव कांग्रेस के साथ वफादारी, ईमान दारी,अनुशासित व पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष रत रहे युवाओं के दिलों पर राजकरने वाले तथा कांग्रेस के नाम पर मर मिटने वाली पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष, अभी हाल ही राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग में राज्य स्तरीय सदस्य बनाए गए
तथा फुलेरा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से विजय होकर व्यवसाईयों एवं नगर की समस्याओं से जूझने वाले तथा आम जनता के स्नेही सहयोगी मनोज अहूजा ने आज भरी सभा के बीच कांग्रेस का दामन छोड़कर स्वतंत्र विचारधारा को अपनाते हुए उन्होंने कहा कि जो साथी व संगठन मेरी मातृभूमि फुलेरा के लिए कार्य करेंगे मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदा सहयोगी रहूंगा वहीं उन्होंने कहा कि मैं बिना किसी दल के अपने शहर की सेवारत, उन्नति, प्रगति एवं विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
उन्होंने हाल ही विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नुमाइंदे बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैंने छात्र जीवन से उभरते ही कांग्रेस का दामन थामा था मुझे और कोई पार्टी से संबंध नहीं रहा और मैं जी तोड़ जीवटकर कांग्रेस में सदैव सेवा ही की है जिसका उस समय के नेताओं ने मुझे मेरी काबिलियत के ऊपर विभिन्न पदों पर पदासीन किया
और मैं उसी प्रकार पार्टी और उन नेताओं के लिए सदैव तत्परता उदारता और आभारता दिखाई परंतु वर्तमान में कांग्रेस के नेताओं ने असली कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारीयों को अलग-अलग करके कुछ स्वार्थी तत्वों के साथ अपनी गोटिया सेक रहे हैं तथा पार्टी से उन्हें कोई मतलब नहीं ऐसे में कांग्रेस की दुर्दशा को देखते हुए दूर रहना ही अच्छा समझ कर मैंने आज कांग्रेस का दमन छोड़ दिया है।