के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह व चुनाव प्रभारी दलजीत सिंह रहे मौजूद।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधायक व भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत के चुनावी कार्यालय का शुभ आरंभ गांधी चौक में किया गया, इस अवसर पर जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह एवं किसान बोर्ड चेयरमैन दलजीत सिंह के सानिध्य में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के विधायक निर्मल कुमावत,मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन,पूर्व पालिका ध्यक्ष रतन राजोरा,नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शिव चरण सैनी,प्रणव कयाल, महेंद्र कुमावत,राजेंद्र वर्मा यादराम जोशी, ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता खोल कर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है,पिछले 5 सालों में आम जनता को धोखा देने के सिवा इस सरकार ने कुछ नहीं किया है,अतःअब कांग्रेस पर वोट की चोट कर भाजपा की सरकार बनाने का वक्त आ गया है।
इस अवसर पर भारत माता के गगनभेदी उदघोष के मध्य,अपने भव्य स्वागत से अभिभूत भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने कहा कि मैं तो एक छोटा सा व्यक्ति हूं, जिसे आप लोगो के आशीर्वाद ने लगातार तीन बार विधायक बनाया है,आपका यह प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है,मैं प्रदेश में बनने जा रही डबल इंजन की सरकार में दोगुनी रफ्तार से शेष रहे विकास के कार्य कर आपका यह ऋण ब्याज सहित चुकाऊंगा। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रबुद्ध जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमे जगदीश सैनी, पूर्व में बसपा से चुनाव लड़ने वाले चांदमलशर्मा,रमजान खान तथा राजकुमार देवाल (पूर्व सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष)के नेतृत्व में मो. असलम गौरीशंकर प्रजापत मंगलचंद बड़ीवाल, देवेंद्र चौहान ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, महिला मोर्चा की बहनों ने भी निर्मल कुमावत का अभिनंदन किया,मंच संचालन मंडल उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने किया।
चुनाव कार्यालय शुभारम्भ के पश्चात निर्मल कुमावत ने राज बाजार से महात्मा ज्योतिबा फूले तक रोड शो कर नगर के मुख्य मार्गो पर जनसंपर्क किया जहां दुकानदारों ने माला,साफा पहनाकर निर्मल कुमावत को आशीर्वाद प्रदान किया निर्मल कुमावत ने सभी से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील भी की।इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत के साथ सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थीं वर्तमान एवं पूर्व पदा धिकारी गण जन प्रतिनिधि गण तथा हजारों की तादात में कार्यकर्ता बंधु बहिन उपस्थित रहे।