[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

लोकतंत्र सप्ताह के तहत सरकारी कार्मिको एवं सर्विस वोटर के द्वारा मतदाताओ को वोट डालने हेतु आमन्त्रण पत्र तथा पीले चावल बांटे गये।



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान विधान सभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता बढ़ाने के सम्बंध मे ग्राम रिया बड़ी मे स्वीप प्रोग्राम में सतरंगी लोकतंत्र सप्ताह के तहत सरकारी कार्मिको एवं सर्विस वोटर के द्वारा मतदाताओ को 25 नवम्बर को वोट डालने हेतु आमन्त्रण पत्र तथा पीले चावल बांटे गये।

इस प्रोग्राम की शुरुआत सदर बाजार रिया बड़ी से की गई तथा ब्रहम पुरी, लाहोटी मोहल्ला, मुख्य बाजार, गायत्री चौराहा, मैला मैदान, पुरानी मील, चौकीदार मोहल्ला, सी0एच0सी0 बस स्टैंड , जसनगर चौराहा आदि स्थानो पर मतदाताओ से स्वीप टीम ने सम्पर्क कर आमन्त्रण पत्र और पीले चावल बांट कर जागरुक किया । सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने इस अभियान मे साथ रह कर मतदाताओ को बताया की रिया बड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के साथ साथ सम्पुर्ण पंचायत समिति क्षेत्र मे पिछ्ले विधान चुनाव मे मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था जिसे बढ़ाने के लिए स्वीप प्रोग्राम के तहत सतरंगी लोकतंत्र सप्ताह के आयोजन के द्वारा मतदाताओं को 25 नवम्बर को अपना वोट डालने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान मे ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, कनिष्ठ सहायक तारु राम ,राजेन्द्र टेलर,विनोद शर्मा, जगदीश शोभावत,लक्ष्मणराम माली,सुरेश चन्द,परमाराम,रामकिशोर, कैलाश सांखला सहित बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]