विधायक एवं भा ज पा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने फुलेरा व आसपास के क्षेत्र में जन संपर्क कर वोट मांगे


फुलेरा (दामोदर कुमावत) भाजपाप्रत्याशी व विधायक निर्मलकुमावत नरेना देहात एवं फुलेरा कस्बा के आस पास के क्षेत्र कचरोदा ढेल्डा की ढाणी, ताल की ढाणी, टीबा की ढाणी, बड़ की ढाणी, सुभाष कॉलोनी, आदर्श रेगर बस्ती, कुमावत कॉलोनी,आस्टी की ढाणी, नारायण विहार, कचरोदा पंचायत चौक, आनंदपुरी, स्कूलकीढाणी,ढाणी नागान मैं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से 25 नवंबर को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर वोट देने का आग्रह किया,

इस मौके पर ढाणी ढाणी,द्वार द्वार पर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत का लोगों ने बढ़ चढ़कर स्वागत सत्कार करते हुए वोट और समर्थन देने के साथ-साथ जीत का आशीर्वाद भी दिया, विधायक निर्मल कुमावत ने वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार ने जनता को पूरी तरह से ठगा है इस जंगल राज में ना हीं युवाओं की रोजी-रोटी और ना ही बहन बेटियों की इज्जत की सुरक्षा करने का सरकार ने कोई कदम उठाया ,

इस लिए समय आ गया है की 25 तारीख को अपने बहु मूल्य वोट का भाजपा के चिन्ह कमल पर मशीन में बटन दबाकर भाजपा की सरकार लाना अब आपके हाथ में है आने वाला समय नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने वाली राम राज वाली सरकार बने,

इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत के साथ किशन लाल सारडीवाल, गुड्डी गोरामा,पवनबसानीवाल, नंदकिशोर नागा, जुगल किशोर देव, दीपक महाराज, हरीश बडीवाल महेंद्र गांधी गुलाब रतिवाल चमन लाल वर्मा नाथूलाल सिवाल ,शांतिलाल जांगिड़ चेतन मारोठिया, देवीलाल सेन,बिंदु सेन गोवर्धन कुमावत ओंकारमल कुमावत, भंवर मेहरा, हीरालाल मेहरा, मोहन हरिजन सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer