
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भाजपा प्रत्याशी, विधायक निर्मल कुमावत ने आज अमरापुलकीढाणी, डोड वाड़ियोंकाबास, मुंडवाडा, सोराणोकाबास, श्यामपुरा, सिनोदिया,पणिहारी, खत वाड़ी गांवों में जोरदार स्वागत अभिनंदन के बीच निर्मल कुमावत ने कार्य कर्ताओ,पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जन के साथ में जनसंपर्क कर कांग्रेस की असंवेदन शील सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्त मान प्रदेश सरकार के राज में युवा,किसान,महिला सभी वर्गों के लोग बहुत दुखी और परेशान है,

सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके इन लोगो ने आम जन द्वारा पांच वर्ष पूर्व दिए गए जनादेश का घोर अपमान किया है, उतना किसी सरकार ने नही किया, अतः इसे सबक सिखाने का सही समय आ गया है।आगामी समय में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है,इस अवसर को हमे अपने हाथो से जाने नहीं देना है। निर्मल कुमावत ने सभी से अपील करते हुए आगामी 25 नवंबर को प्रचंड बहुमत से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया।

उपरोक्त गांवों में जनसंपर्क के दौरान जगह जगह आम जन के चहेते, युवा और लाडले विधायक एवम भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत का माला साफा पहनाकर मुंह मीठा करवाकर तथा जेसीबी से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर निर्मल कुमावत के साथ मंडल अध्यक्ष श्रीमान बद्री नारायण शर्मा, महामंत्री दयाल सिंह, विष्णु दास, स्वामी नारायण बागोरिया, भवानी सिंह, सुरजीत सिंह, मालीराम जाट, शिवरामपुरी, नरेंद्र वर्मा, संदीप प्रजापत गोपाल लाल गुर्जर,भोलू राम रेगर, रतनलाल मीना, रामचंद्र मीणा, गोपाललाल कुमावत, मूलचंद जाट,मूलचंद कुमावत, गणेश मेहरड़ा,श्री राम गुर्जर, नारायण गुर्जर, जवाना राम जाट, पूजाराम सांवरिया, पुन्नाराम गुर्जर, नंदकिशोर जांगिड़,सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता गण तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।



Author: Aapno City News







