
( बाबूलाल सैनी) पादूकलां। निर्वाचन आयोग की ओर से भी जागरूकता अभियान को तेज कर दिया है शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में पादूकलां कस्बे के वार्ड नंबर 8मोहल्ला राजपूत का मोहल्ला में सोमवार को बीएलओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मतदाताओं को मतदाता वोटर स्लिप पर्चियां वितरित की साथ ही मतदाता मार्ग दर्शिका भी वितरण की गई।

बीएलओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार वोटर स्लिप पर कर कोड दर्शाया गया है जिसके माध्यम से आप ऐप के जरिए अपने की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर बीएलओ ने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया और शपथ दिलाई इसदौरान महेन्द्र सिंह,कालुसिंह, दीपेन्द्र सिंह, ललित जांगिड़, पवनटेलर बड़ी संख्या में युवा महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







