
फुलेरा (दामोदर कुमावत) इटरनल हॉस्पिटल और यूथ फेडरेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मिर्गी रोग के लक्षण व बचाव पर पैनल डिस्कशन रखा गया।

जिसमें फेडरेशन की ओर से जयपुर जिला प्रभारी दीपिका कंवर शेखावत अपनी टीम के साथ वहां उपस्थित रही। टीम में निधि गरवाल,बृजमोहन, शिवानी सिंह, राजकुमार ने विशेष सहयोग किया।

जबकि ईटरनल अस्पताल की ओर से डॉ सुरेश गुप्ता अध्यक्ष न्यूरो साइंस, डॉ सुशील तापड़िया, डॉ यशपाल सिंह राठौर ने उपस्थित गणमान्य श्रोताओं के सवालों के संतुष्टि पूर्ण जवाब दिए।


Author: Aapno City News







