
फुलेरा (दामोदर कुमावत) भाजपा प्रत्याशी विधायक निर्मल कुमावत का विधान सभा क्षेत्र मैं जनसंपर्क के दौरान दर्जन भर से अधिक गांव में महिला पुरुष और युवाओं ने माल साफा एवं पुष्प गुच्छ देकर के स्वागत किया तथा भारी बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया।

फुलेरा विधायक एवंभाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने मंगलवार को भाजपा पदा धिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रके अभेपुरा,इटावा रामजीपुरा,डूंगरी, रामपुरा, बधाल,बाघास, जूनसिया, रलावता सहित गांवों में जनसंपर्क के दौरान जोर दार स्वागत अभिनंदन किया गया ।

इस बीच निर्मल कुमावत ने कार्य कर्ताओ,पदाधिकारियों, जनप्रतिंनिधीगण तथा प्रबुद्ध जन के साथ गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस की असंवेदनशील सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश कि कांग्रेस सरकार के राजमें किसान, युवा, महिला सभी वर्गों के लोग बहुत परेशान और दुखी है,सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके हैं इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है इन्होंने भोली भाली जनता को ठगा है।

विधायक कुमावत ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि 25 तारीख को भाजपा के कमल के निशान पर मोदी जी के नाम पर बटन दबाकर कांग्रेस की सरकार को विदाई दें जिससे देश में खुशहाली और विकास के कार्य हो सके ।आगामी समय में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है,इस अवसर को हमे अपने हाथो से जाने नहीं दे। उपरोक्त गांवों में जनसंपर्क के दौरान जगह जगह आम जन के चहेते युवा और लाडले विधायक एवम भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत का माला साफा पहनाकर मुंह मीठा करवाकर तथा जेसीबी से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर निर्मल कुमावत के साथ मंडल अध्यक्ष मूलचंद रेगर, बाबूलाल यादव, लक्ष्मण यादव , राजेंद्रसिंह सुरपुरा, जितेंद्र मीणा, भागचंद धायल, किशोरकुमार शर्मा, प्रेमचंद कुमावत, सुरेश कुमारशर्मा, बजरंग मीणा, राजेश कुमावत,पंचूराम,हरी पचेरिया,जगदीश खोडल्या,जीवन राबड़,मदनलाल खटीक,ताराचंद रैगर,पोखर खरवाल,महावीर राबड,भगवान पचेरिया सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता गण तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







