[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रिया बड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मतदाता जागरूकता रैली के साथ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवणराम बडियासर एवं ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में ग्राम पादूकलां की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सम्राट स्कूल, गायत्री स्कूल, गणेश स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदान स्लोगन युवा मताधिकार का सौ प्रतिशत का प्रयोग करें,वोट करेंगे वोट करेंगे,वोट करूंगी तभी तो आगे बढ़ूंगी आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं से 25 नवंबर को अपने मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।रैली पादू कला के अस्पताल, मुख्य बस स्टैंड, हरिजनों का मोहल्ला,पारीको का मोहल्ला, बेड़ों का बास, मेघवालों का मोहल्ला, कुम्हारों का मोहल्ला,राजपूतो का मोहल्ला,मेवडा रोड़ आदि स्थानों पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया ।विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकल गई रैली में सभी छात्र-छात्राओं के हाथो में तख्तियां लेकर नारे लगाए सब काम छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग करें। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकल गई रैली में सभी छात्र-छात्राओं के हाथो में तख्तियां लेकर नारे लगाए सब काम छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर स्थानीय संघ रियां बड़ी के सचिव बलदेव राम जयपाल, स्काउटर इन्द्र राज जांगिड, जयसिंह राठौड़, गाइडर रेखा बारासा संगीता शर्मा,हरिराम कांटीवाल, रतनलाल बेरवाल,ओमप्रकाश प्रजापत,मूलचंद डेवाल,दिनेश वैष्णव,लक्ष्मणराम,जगदीश प्रसाद व्यास,मनोज पुरी, ललित मेहरा,रामकिशोर प्रजापत,अमराराम चोयल,दीनाराम परासरिया प्रेमसुख तांडा, रूपसिंह राठौड़,गजराज टेलर बीएलओ महावीर प्रसाद टेलर आशा राम, श्यामलाल, सुशील बेड़ा,गजेन्द्र सिंह,जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।