[बाबूलाल सैनी] पादूकलां । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर औरेंज कलर थीम के साथ रंगौली एवं महिला मार्च के द्वारा “वोट करूंगी तभी तो बढूंगी” के नारो के साथ ग्राम पादूकलां मे सैन मौहल्ला, महाजनो का बास, सिपाहियो का मौहल्ला, राजपूतो का मौहल्ला ब्राहमणों का मौहल्ला मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रमेश चन्द मीणा, पंचायत शिक्षक दिनेश सैन, चेनाराम,जगदीश, आंगनबाडी कार्यकर्ता सरोज सैन, इन्दिरा चौधरी, संतोष शर्मा, पुष्पा गहलोत, जसोदा पारीक, सरोज भाटी, चूका देवी, आशा सहयोगिनी इन्दिरा तिवाडी, मंजू बाई, राबिया बानू, प्रियंका चौधरी, निरमा शर्मा, झूमर लाल, अनोप सैन, दिनेश मेहरा, दिनेश बेडा, विरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इसीप्रकार ग्राम पंचायत पादू खुर्द में सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत पादु खुर्द मे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाताओं को मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर “ऑरेंज कलर थीम” के साथ मतदान के बारे में महिलाओं की भागीदारी के लिए जागरूक किया इस रैली में महिलाओं द्वारा “वोट करूंगी तभी तो बढूंगी” नारों के साथ वोट डालने का संकल्प लिया साथ ही साथ ही 25 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया सभी महिलाओं को मतदान के प्रति अपने परिवार सहित आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हंसराज मीणा, बीएलओ ओमप्रकाश, कैलाश दास, मनोहर प्रजापत , कनिष्ठ सहायक लक्ष्मी मीणा, समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, नरेगा मेट पुखराज, सांवताराम आदि उपस्थित रहे।