[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 23नवम्बर 2023 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठान एकादशी उत्सव एकादशी 23नवम्बर सुबह नौ बजे चारभुजा मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी गाजे-बाजे के साथ रात्रि मैं श्याम भजन संध्या आयोजनों का में कलाकार विनी देवड़ा एंड पार्टी द्वारा श्याम महिमा का गुणगान किया जाएगा।
श्याम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा तैयारियां शुरू श्याम मित्र मंडल विकास समिति के सदस्य कार्यकर्ता जुटे तैयारी में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे देवउठान एकादशी को श्यामजन्मोत्सव रात्रि 12.00बजे श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि 23 नवम्बर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठान एकादशी पर्व पर निशान यात्रा निकाली जाएगी और अखंड ’योति नयनाभिराम श्रृंगारा पुष्प वर्षा की जाएगी बड़ी संख्या में श्याम भक्त वह श्याम प्रेमी निशान यात्रा सभी श्याम प्रेमी अधिक से अधिक भाग लेवें।