फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने तीन जनों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का मामला थाने में दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलेरा नगरपालिका में कार्यरत अधिशाषी अधि कारी पंकजकुमार मंगल निवासी श्री निवास मिल, गंगापुर सिटी ने थाने पर मामला दर्ज कराते बताया कि वह 20 नवंबर की शाम लगभग 6:30 बजे अपनी कार फुलेरा से जयपुर की तरफ जा रहा था तभी हिरनोदा के पास पीछे से आ रही एक ब्रीजा कार ने ओवरटेक करते हुए हमारी गाडी के सामने आकर रोक दी।
जिस पर ‘नवीन’ लिखा हुआ था, हम ने तुरंत ब्रेक लगाए जिससे हमारी गाडी उनकी ब्रीजा गाङी से टकराते टकराते बची। हमारी गाडियो के बीच थोडा सा अन्तर रहा। इसके पहले की हम कुछ समझ पाते गाडी से नवीन सैनी उतरा एवं गाङी के सामने वाले कांच पर एक लोहे के पाइप ने पुरी ताकत से प्रहार किया।
फिर दुबारा भी उसने आगे के कांच पर प्रहार किया एवं हमे बाहर आने का संकेत किया, हमारे ऊपर कांच के टुकड़े विखरे हुए थे। तभी मैनें ड्राइवर को गाडी बैक लेकर भगाने को कहा, ड्राइवर ने तुरन्त गाडीं बेक गियर मे डाली तभी नवीन ने पुनः गाङी पर पाइप से हमला कर दिया जो कि गाडी के पीछे वाली खिडकी के शीशे पर मारी एवं गाड़ी का यह ग्लास भी गाडी मे टुकडे हो कर बिखर कर बिखर गये। इस दौरान एक ओर व्यक्ति ड्राइवर के बगल वाली सीट से उतरा। ये दोनो हमारी गाडी के पीछे लोहे के पाइप लेकर आये लेकिन मेरे ड्राईवर ने गाडी स्पीड से बेक की, तथा गाडी भगाकर हम वापस फुलेरा की ओर आ गए। यह एक जानलेवा हमला था, जिससे हम डर गए थे।
इस दौरान मैंने थानाधिकारी फुलेरा के मोबाईल पर कॉल लगाकर मुझ पर जानलेवा हमले की सुचना दी,और गाडी सीधे पुलिस थाना फुलेरा लाकर रोकी। ईओं पंकजकुमार मंगल ने बताया कि वर्तमान में फुलेरा नगरपालिका में प्राप्त विभिन्न शिकायतें पर नियम विरुध पट्टे खारिज करने व अन्य कार्यवाही की है, एसी स्थिति मे मुझे पूरा विश्वास है कि इन्ही लोगो ने मुझ पर हमला रंजिशवश हमला किया अथवा करवाया गया है। साथ ही ईओ मंगल ने बताया कि नवीन सैनी सहित अन्य 3 व्यक्तियों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसमे से नवीन सैनी को पहचानता हूं अन्य लोगो को नहीं जानता। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल महावीर
सिंह को सोप गई है।