छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपी जोशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित



सनातन धर्म अनादिकाल से चला आ रहा है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है- सीपी जोशी

नाथद्वारा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को नाथद्वारा के फौज मोहल्ला में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं डॉ. सीपी जोशी के चुनाव प्रचार के लिए नाथद्वारा आया हूं।

जोशी को 43 साल की राजनीति का लंबा अनुभव है, उन्हें केंद्र और राज्य में शासन चलाने का मौका मिला है। 1980 से 2023 तक नाथद्वारा में सीपी जोशी ने अभूतपूर्व विकास करवाए हैं। बघेल ने कहा कि लोग कैसे अधिकार संपन्न बने यही हमारी सोच है, सेवा ही हमारा मूल धर्म है। इसी सोच के साथ कांग्रेस पार्टी काम करती है। बघेल ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया कि विदेश से काला धन लाने की बड़ी-बड़ी बातें हुई लेकिन काला धन नहीं आया। काले धन के नाम पर नोटबंदी भी की, लेकिन इससे कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई। उल्टे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
सनातन धर्म अनादिकाल से चला आ रहा है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है- सीपी जोशी
सभा में डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि सनातन धर्म अनादिकाल से चला आ रहा है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है। सिर्फ राजनीति के लिए लोगों को सनातन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

नाथद्वारा में सिहाड़ मंदिर, रेलमगरा में जल देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने पैसे स्वीकृत किए हैं। नाथद्वारा में 50 करोड़ की लागत से श्रीनाथजी मंदिर के आसपास भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई है। नगर पालिका में भी नई हवेली में राम मंदिर का 40 लाख की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया है। डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि जब वे प्रदेश में मंत्री थे तो प्रदेश में 25000 और नाथद्वारा में 250 राजीव गांधी पाठशालाएं खोली गई। जोशी ने कहा कि राजसमंद के विकास को लेकर कल्पना है कि आने वाले समय में नाथद्वारा-कांकारोली मिलकर विकसित शहर बने। डॉ. जोशी ने 1980 से लेकर 2023 तक विकास कार्य को लेकर भी अपनी बात कही। जोशी ने कहा गृहलक्ष्मी गारंटी योजना में परिवार की महिला मुखिया को साल में 10000 रूपए मिलेंगे, पशु पालकों से 2 रूपए किलो गोबर की खरीद की जाएगी।


नाथद्वारा नगर में निकाला विशाल रोड शो

डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने त्रिनेत्र सर्कल से विशाल रोड शो निकला, जो नगर के विभिन्न हिस्सों में होते हुए फौज मोहल्ला पहुंची। रोड शो में नाथद्वारा नगर के अलावा खमनोर, देलवाड़ा, रेलमगरा से भी काफी लोग शामिल हुए। इसके अलावा रोड शो में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer