यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के हजारों यूवाओ ने नाथद्वारा नगर में निकाली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली । नगर में बना कांग्रेस का माहौल।

के के ग्वाल जी नाथद्वारा

नाथद्वारा नगर में आज विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्यासी स्थानिय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी के समर्थन में आज त्रिनेत्र चोराये से एन एस यू आई एवं यूथ कांग्रेस हजारों यूवाओ की विशाल वाहन रैली को पूर्व कांग्रेस कमेटी के राजसमन्द जिला अध्यक्ष pcc सदस्य देवकीनंदन गुर्जर (काका ) नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ,उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री महेंद्र सिंह गोरवा, छात्र संघ अध्यक्ष सुनील जोशी ,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोलंकी मैं हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया

जो रैली त्रिनेत्र सर्कल से प्रारंभ होकर एक सौ बीस फिट होते हुए गोविंद चौक नाथुवास वास बस स्टैंड कुमार वाडा रसला चौक केशव कॉम्प्लेक्स परिसर नई रोड बस स्टैंड तहसील रोड से होकर फौजी मौहल्ला सभा स्थल पर विलय हुई, इस से पूर्व रैली में आए यूवाओ का लोगो द्वारा जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही रैली नाथद्वारा नगर के हाई स्कूल फौज मोहल्ला पहुंची जहा पर कांग्रेस प्रत्यासी डा सी पी जोशी ने सभा को सम्बोधित किया गया व उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय मे शिक्षा ही जीवन यापन करने में प्रमुख रूप से सार्थक होगी उसके लिए हर परिवार मे अपने बच्चे को शिक्षा दिलवाने पर जोर दिया, है

जिसके चलते नाथद्वारा तहसिल मे पानी बिजली सड़क चिकित्सा के साथ शिक्षा के लिए इंगलिश मीडियम की मॉर्डन स्कूल भवन निर्माण करवाकर स्कूल चालू करवाई गई है जिसके चलते कोइ भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे,चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण से सुसजित भवन निर्माण करवाया गया, जिसके चलते आम आदमी को राहत मिल रही है, से अवगत कराते हुए डा सी पी जोशी ने आने वाले 25 तारीख को अपने मत का उपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी के हाथ के निशान पर छाप लगाकर विजय बनाने की अपील की इस अवसर पर छत्तीस गढ़ के मुख्य मंत्री भूपेंद्र बगेल , पी सी सी मेम्बर देवकी नंदन गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, विरेंद्र सिंह, सहित कई कांग्रेस के पधाधिकारी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer