शातिर चोर दिलीप सिंह ने मुख्य बाजार में ताला तोड़ पुलिस को दी चुनौती,
पुलिस से मात्र 48 घंटे में सातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का समस्त माल किया बरामद।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के थाने से मात्र 50- 60 मीटर कीदूरी पर सतिर चौर ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 45 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने दमखम पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह की टीम ने मात्र 48 घंटे में सातिर चोर स्थानीय युवक दिलीप सिंह उर्फ़ सनी (35) पुत्र चंदन सिंह राजपूत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई संपूर्ण रकम भी बरामद कर ली गई।
फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देशानुसार संपत्ति, संबंधी अपराधी घटनाओं को शीघ्र ‘ट्रेस आउट’ निस्तारण कर घटना की तह तक पहुंच कर बदमाशों की धर पकड़ हेतू उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाकर जिले के सभी थानाअधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, इस पर अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद एवं सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
*घटना का विवरण*21 नवंबर 2023 को मध्य रात्रि में गांधी चौक फुलेरा सिंघानिया धर्मशाला की दुकान में वेद रमेश त्रिवेदी की क्लीनिक से अज्ञात चोर ताला तोड़कर 45000 रुपए नकद चुरा ले गया, घटना के संबंध में रमेश त्रिवेदी पुत्र कल्याण सहाय जाति ब्राह्मण ने थाने पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही टीम गठित कर माल मुलाजिम की तलाश शुरू कर दी गई।
‘पुलिस का त्वरित प्रयास खुला राज: कस्बा फुलेरा के मुख्य बाजार गांधी चौक में नगदी रूपयों की नकब जनी की घटना अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती था, वारदात को गंभीरता से मध्य नजर रखते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने तुरंत ही टीम का गठन किया जाकर अज्ञात मुलजिम की तलाश शुरू की गई, गठित टीम ने अथक प्रयास करआसूचना संकलन, मुखबिरी व तकनीकी साक्षी जुटाकर मुलजिम को चिन्हित किया गया व लगातार पीछा कर मात्र 48 घंटे में प्रकरण की घटना में संलिप्त अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ़ सनी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया संपूर्ण माल बरामद कर पुलिस ने सफलता हासिल की है अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है जिसमें और भी वारदात खुलने की संभावना है।