बाबूलाल सैनी। पादूकलां। कस्बे के राईको की ढाणी निवासी अनिल भाटी पुत्र नरसीराम अध्यापक के प्रथम प्रयास में हुआ चयन प्रथम बार गांव पहुंचने पर बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला और भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। गांव में प्रथम बार आर ए एस में चयन होने पर ग्रामीणों व समाज के नागरिकों ने माल साफा पहनकर भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार अनिल भाटी का आर ए एस 2021 के अंतिम परिणाम मे 1329 रैंक आई जिसमें नम्बर आया है अभी ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चित्तौड़गढ़ में कार्य कर रहा है।अनिल भाटी के पिता नरसीराम चौकिदार वर्तमान में सरकारी विद्यालय में अध्यापक है। गांव ढाणी वासीयों में खुशी की लहर गांव का बेटा प्रथम बार गांव में आर ए एस चयन होने पर अपने पैतृक गांव पहुंचने पर गाजें बाजे के साथ माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शिवजी राम फड़ौदा, जमनाराम कारेल,टीकम वैष्णव,कमल किशोर बोहरा, रामस्वरूप माकड़, अशोक कुमार तिवाड़ी, भगवान भोजवानी, शिवजीराम माली,
जवानारामचोटिया,गोपीराम,सुखदेव,अमराराम,उगमाराम,श्रवणराम,रूपाराम,रामकुमार,रामस्वरूप,किशोरराम,रामकुमार , सीताराम, भभुतराम माकड़ पुरखाराम लोरा, परसाराम माकड, भीखाराम कोथ, सुनील माली, राकेश कुमार, मोइन खान सहित गांव के गणमान्य नागरिक समाज के युवा व महिलाएं बड़ी संख्या मौजूद रहे।