मकराना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत 29314 वोटों से जीते


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। विधानसभा आम चुनाव 2023 का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही मकराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत ने जीत हासिल की। गैसावत ने भाजपा की सुमिता भींचर को 29314 वोटों से हरा कर जिले में सर्वाधिक मतों से व अंतर से जीत हासिल की।

मतगणना के रुझान आने के साथ ही मकराना शहर सहित ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। मकराना शहर के गौड़ा बास, रेलवे स्टेशन, सदर बाजार, बस स्टेशन, पानी की टंकी, होम सिग्नल सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मकराना थानाधिकारी रोशन लाल कमांडो ने शहर की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मौके पर मौजूद रहे।

उनके साथ पुलिस के जवान भी साथ थे और शहर भर में जगह जगह पुलिस के जवान मौजूद रहे। गैसावत के निवास स्थान पर महिलाओं और पुरुष कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी। मकराना विधानसभा सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में थे। कांग्रेस के जाकिर हुसैन गैसावत को 96544 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी की सुमिता भींचर को 67230 मत मिले।

जीत का अंतर 29314 मतों का रहा। वहीं तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अमर सिंह को 19932 मत, निर्दलीय जयपाल मेघवाल को 8998 मत, निर्दलीय हिम्मत सिंह राजपुरोहित को 7274, एआईएमआईएम के सिराजुद्दीन सिद्दीकी को 1162, निर्दलीय मोहम्मद सादिक को 906, निर्दलीय सुरेश चौधरी को 791, बीएसपी के खेमाराम को 674, निर्दलीय दीपाराम को 634 मत व नोटा को 1673 मत प्राप्त हुए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer