नागौर, 07 दिसंबर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2023 के उपलक्ष में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, डीडवाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल अनिरुध सिंह जोधा, पूर्व सैनिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर सीताराम जाट को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का फ्लेग स्टीकर लगाकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अवसर पर एकत्रित की जाने वाले धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के परिवारों, युद्ध विकलांग सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं के कल्याणार्थ प्रयोग किया जाता है। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर आर्थिक सहयोग किया गया।