
[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। कस्बे के आचार्य श्री तुलसी तेरापथ राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण 10 दिसंबर रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगा जिसकी चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सीताराम डारा ने बताया कि पादूकलां सेक्टर में पल्स पोलियो महा अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है पादूकलां सेक्टर में दस टीम बनाई गई है जिसमें पादूकलां में पांच टीमें बनाई गई है। महाअभियान पल्स पोलियो सुपरवाइजर अनिल शर्मा ने बताया कि पादूकलां में पांच टीम बनाई गई है जिसमें एक मोबाइल टीम, एक ट्रांजैक्शन टीम जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई जाएगी। सम्पूर्ण चिकित्सा टीम पल्स पोलियों महापर्व को लेकर उत्सुक नजर आ रही है ।


Author: Aapno City News







