[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के शिक्षा सचिव नवीन जैन के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादू खुर्द में शानिवार को लैब डे प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनाया गया।
लटियाल ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला का महत्व बताते हुए कहा कि वैज्ञानिक सिद्धान्तों का विकास और विस्तार प्रयोगशाला कार्यों के आधार पर होता हैं।
रामप्रकाश डांगा ने बताया कि सैद्धान्तिक ज्ञान को लैब में प्रयोग द्वारा करके सीखने पर समझ स्थायी होती हैं।सी बी ई ओ प्रहलाद राम ने ओचक निरीक्षण किया।सुसज्जित व सुव्यवस्थित प्रयोगशाला व विद्यार्थियों द्वारा बनाये पवनचक्की का वर्किंग मॉडल की सराहना की।
नो बैग डे गतिविधि प्रभारी हड़मान रोज ने बताया कि इससे पूर्व छात्रों ने नो बैग डे गतिविधि में चन्द्रयान 3 का मॉडल बना चुके हैं।इस अवसर पर सूरज प्रजापत ,नरेंद्र लूणा ,निशा गोदारा, कोमल गोदारा को पारितोषिक दिया गया।इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवारऔर विद्यार्थी उपस्थित रहे।