[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीमद् भागवत कथा पोथी को लेकर निकाली कलश यात्रा, जयकारों के साथ किया नगर भ्रमण।

. फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के गोवर्धनपुरा स्थित भगवती नगर के समिप 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शनिवार को गांधी चौक स्थित शिवालय से कथा स्थल तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें श्रद्धालु भक्तगण भी मौजूद थे।

कलश यात्रा रवाना होने से पूर्व पंडित नर नारायण के द्वारा भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान पूर्वक पूजन के पश्चात कलशो की सामुहिक पूजा करवाई गई , इसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की पोथी को अपने सिर पर रखकर,नगर भ्रमण करवाया जो कथा स्थल पर पहुंची ।

कलश यात्रा में समाजसेवी राम जी लाल पापटवान ,जितेंद्र अग्रवाल, कैलाशचंद सोनी, गोपाल लाल शर्मा ,निर्मल शर्मा , संजीव शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे ।भागवत कथा आज से 15 दिसंबर तक दोपहर 12.15 से 4.15 तक आयोजित होगी ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]