राजस्व मंडल राजस्थान अभिभाषक संघ अजमेर के चुनाव में सचिव पद पर मेड़ता सिटी ग्राम धाँधलास के एडवोकेट भींयाराम चौधरी ने जीत दर्ज की। जीत के बाद उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान का विघटन नहीं होने देंगे। इसके लिए सभी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर सभी प्रयास कर कार्यों को अंजाम देंगे और बार व बेंच में मधुर संबंध स्थापित करने का प्रयास करेंगे। राजस्व मंडल राजस्थान बार के सभी अधिवक्ता साथियों को वोट और समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने पर सभी का आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से मिलकर राजस्व मंडल राजस्थान के विकास के लिए सभी हर संभव कार्य करेंगे।
8 दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव में 320 में से 309 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। जिसमें से सचिव पद के लिए एडवोकेट भींयाराम चौधरी को रिकॉर्ड 198 मत प्राप्त हुए और 3 मत खारिज किए गए। पाँचवे राउंड मे ही अधिवक्ताओं और लोगों ने चौधरी को जीत की बधाई देते हुए मालाओं से लाद दिया। और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। चौधरी पूर्व मे राजस्व मंडल बार उपाध्यक्ष भी रह चुके है। समाजसेवा और धार्मिक कार्यों मे वह हमेशा अग्रणी रहते है। उनका पैतृक गांव धाँधलास है।
गौरतलब है कि मतगणना सात चरणों में संपन्न हुई। भींयाराम चौधरी पहले चरण से ही बड़ी बढ़त बनाकर अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे थे और चौथे राउंड के बाद उनकी जीत निश्चित हो गई। वह अपने प्रतिद्वंद्वी से दुगने मत लाकर जीते। जीतते ही मंदिर मे जाकर भगवान भोलेनाथ शिव शंकर का आशीर्वाद लिया।