रिपोर्टर-लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी (नागौर )
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम पादूकलां के आचार्य श्री तुलसी तेरापंथ राजकीय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें खंड रिया बड़ी भैरून्दा के समस्त चिकित्सा अधिकारी की बैठक ली गई
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चेनाराम बीसी एममो भेरूंदा डॉ राजेंद्र चौधरी उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंपों का आयोजन होना है यात्रा का मुख्य उद्देश्य फ्लैगशिप केंद्रीय पार्वती योजना ओ को अंतिम छोर तक शत प्रतिशत पहुंचाना लाभार्थियों का पंजीकरण जांच करना होगा इनमें मुख्य टीवी के संभावित रोगियों की स्कैनिंग करना प्रधानमंत्री जन योजना का लाभ देना आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत जांच इलाज आदि साथ में ही समय सेक्टर प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए यात्रा का प्रचार-प्रसार 6 दिन पूर्व करना सुनिश्चित करें एवं योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करे।
इस दौरान आयुष चिकित्सक गौरव सामोता, नर्सिंग ऑफिसर अनिल शर्मा एलएचवी कीर्ति शर्मा, पल्स पोलियो महा अभियान के सुपरवाइजर व नर्सिंग ऑफिसर अनिल शर्मा,वरुण पारीक ,प्रतिक पारीक मुनिष चौधरी मंजु पाराशर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी स्वयंसेवक मौजूद रही।