
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बा निवासी श्रीमती श्वेता गोयल धर्मपत्नी पुनीत तालुका को मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की और से पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

श्रीमतीगोयल को’कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिस इनपब्लिक सेक्टर बैंकर्स इन इंडिया एन एसेसमेंट” विषय पर शोध करने पर पीएचडी की उपाधि मिली है। श्वेता ने अपना शोध डॉ. सुहानी वर्मा के निर्देशन में पूरा किया है।श्वेता को पीएचडी उपाधि मिलने पर कस्बे के गणमान्य लोगों स्वंय सेवी व सामाजिक संस्थाओं एंव जन प्रतिनिधियो ने बधाई प्रेषित की है ।


Author: Aapno City News







