[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष के ब‘चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

बाबूलाल सैनी,पादूकलां। कस्बे के आचार्य श्री तुलसी तेरापथ राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष के ब‘चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीताराम डारा ने ब‘चे को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा रियांबड़ी बीसीएमओ डॉक्टर चैनाराम चौधरी ने पल्स पोलियो महा अभियान के तहत बुथ का निरीक्षण किया।

सत प्रतिशत लक्ष्य अजित करने को कहा जीरो से पांच वर्ष तक के ब‘चों पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो मुक्त बनाए। इस दौरान आयुष चिकित्सक गौरव सामोता, नर्सिंग ऑफिसर अनिल शर्मा एलएचवी कीर्ति शर्मा, पल्स पोलियो महा अभियान के सुपरवाइजर व नर्सिंग ऑफिसर अनिल शर्मा,वरुण पारीक ,प्रतिक पारीकआंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी स्वयंसेवक मौजूद रही।

दूसरे दिन घर घर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा नन्हे ब‘चे जीरो से पांच वर्ष तक के ब‘चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयंसेवक एनएम नर्स इसी तरह डोडियाना के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर कमलकिशौर प्रजापत ने ब‘चे को पोलियो की दवा पिलाई गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]