लोकपाल भण्डारी
CST&RTS थांवला के सयुक्त रूप से आज तक पदकों की संख्या 100 से ज्यादा पहुंची
थांवला के लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन
* *राज टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला** के कक्षा 12 के विद्यार्थी हितेश कुमावत ने 67 वी राष्ट्रीय स्तर स्कुली तीरंदाजी प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर राजस्थान का नाम उच्चा किया है
थांवला स्थित CST आर्चरी मे प्रतिदिन परिश्रम कर के बालक ने यह जीत दर्ज की है
राज टैगोर शाला निर्देशक गुमान सिंह हुड्डा व CST आर्चरी थांवला कोच जगदीश मावर ने बताया की 1 से 10दिसंबर तक गुजरात के
SAI सेंटर नडियाद में राष्ट्रीय स्तर 67 वीं स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिस में राजस्थान के नागौर जिले के छोटे से कस्बे से निकले हितेश कुमावत पुत्र मुलचन्द कुमावत ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए
राजस्थान को ब्रॉन्ज मेडल दिला कर कामयाबी दिलाई शाला मुख्य निर्देशक सहदेव थालोड़ ने भी हितेश को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य कि कामना की…
हितेश के थांवला पहुंचने पर थांवला राज टैगोर परिवार ,CST आर्चरी तथा समाज बन्धुओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत…