ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023दिल्ली मेंआयोजित।

उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षाशील्ड,सम्पूर्ण कार्य कुशलता,गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड व 7 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)।
भारत सरकार रेलमंत्री की और से 15 दिसंबर को प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य हेतु सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्य कुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड (उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों को भी व्यक्ति गत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर महाप्रबन्धक अमिताभ के कुशल मार्ग निर्देशन में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है।


राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा को सुदृढ करने में अहम कार्य करने हेतु सुरक्षा शील्ड तथा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्पूर्ण कार्यकुशलता हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सम्पर्ण कार्यकुशलता के लिए प्रदान की जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को पहली बार मिल रही है।


अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, भारत सरकार उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों सुनील कुमार, ट्रेक मैन्टेनर, मन्नुलाल मीना फीटर, सुरेश कुमार जांगिड,टेक्नीशियन, श्रीमती स्वाति जैन, उप मुख्य बिजली इंजीनियर, विजय सिंह, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक, ललित कुमार, वरि. मण्डल सिगनल एंव दूरसंचार इंजीनियर तथा प्रमोद कुमार भाखल, उप मुख्य इंजीनियर को उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer