[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उत्कृष्ट कार्य करने वाले को मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार नें किया पुरस्कृत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने रेल की बड़ी दुर्घटना रोकने वाले एक बाहरी श्रमिक को रेलवे दुर्घटना को बचाने में दिए गए सहयोग के लिए संरक्षा सजगता हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।


गौरतलब है कि जयपुर- अलवर रेल खंड पर आगरा हाईवे फ्लाईओवर के ऊपर से एक बस दीवार तोड़कर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई थी इस पर वहां कार्य करने वाले श्रमिक कृष्णा देवदास पुत्र दुलारचंद दास निवासी राजनगर मधुबनी के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ,सजगता एवं तत्परता से अपने पास उपलब्ध रेल कर्मचारी बाबूलाल मीणा के मोबाइल नंबर पर तुरंत सूचित किया गया।

इस पर बाबूलाल मीणा ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र स्टेशन मास्टर दौसा को सूचना देकर सराहनीय कार्य किया एवं बड़ी दुर्घटना होने से रोका इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को कृष्णा देवदास जोकि रेल्वे कर्मचारियों नहीं हैं परन्तु उनके सम्भावित रेल्वे दुर्घटना को बचाने में दिये गये सहयोग के लिए इन्हें संरक्षा के लिए सजगता हेतु प्रशस्ति पत्र एवं ₹5000 का केस अवार्ड एवं बाबूलाल मीणा एमसीएफ दौसा को प्रशस्ति पत्र एवं ₹2500 का अवार्ड दिया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]