व्यास पीठ से संत रामजी महाराज ने किया वाचन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के गोवर्धनपुरा श्री रिद्धि सिद्धि कॉलोनी भगवती नगर स्थित स्वास्तिक पैराडाइज गार्डन में 9 दिसंबर से चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा महायज्ञ में व्यास पीठ से कथावाचक संत रामजी महाराज ने कल श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा प्रसंग पर श्री कृष्ण का जन्म वृतांत बड़े मार्मिक रूप से बखान करते हुए बताया कि माता देवकी व पिता वासुदेव को मामा कंस ने बड़ी-बड़ी यातनाएं देकर काल कोठरी में बंद रखा था,
इस कथा को रामजी महाराज ने बड़ी मार्मिक रूप से सुनाया जिसे सुनकर श्रद्धालुऔ के नयनों से जलधार बहने लगी, वहीं दूसरी ओर माता देवकी ने आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण को जन्म दिया और अर्ध रात्रि में पिता वासुदेव ने यमुना पार कर पालनहार माता यशोदा और नंद के घर श्री कृष्ण को दे आए, इस पर श्री बालकृष्ण के पालनहार माता यशोदा और नंद की विभिन्न कथाओं का विवेचन रामजी महाराज ने किया। व्यास पीठ से कथावाचक राम जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह एवं श्रद्धालुओं को कथा के दौरान कहा कि मनुष्य जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का एक बार श्रवण अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मनुष्य के पापों का नाश होता है वहीं मानव जीवन सफल होता है, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन स्थानीय जन सहयोग से किया जा रहा है कथा की जानकारी देते हुए मनोनीत पार्षद एवं समाज सेवी गौरी शंकर सैनी ने बताया कि कथा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रति दिन दोपहर 12: 15बजे से अपहरण 4:15 बजे तक चल रही है जिसमें श्रद्धालु भक्तगण प्रतिदिन जीवन में धर्म लाभ ले रहे हैं।