[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा में’ भीम क्रांति दिवस’ मनाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)

प्रत्येक माह की चौदह तारीख की भांती 14 दिसंबर को अंबेडकर सर्किल पर सुबह 10:00 बजे “भीम क्रांति दिवस” मनाया गया। सबसे पहले बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई करके सभी बहुजन बंधुओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद बाबा साहब के प्रति कृतज्ञ रहने की प्रतिज्ञा का पठन किया, भारतीय संविधान की “उद्देशिका” का सामूहिक पठन किया गया।

“भारतीय संविधान- अमर रहे,” “बाबा साहेब- अमर रहे” के नारे लगाये गये। इस मौके पर उपस्थित बहुजन बांधुऔं ने नगर पालिका मंडल फुलेरा जाकर, अंबेडकर भवन फुलेरा’ मे बाबा साहब की प्रतिमा लगाने तथा अंबेडकर भवन परिसर मे “अंबेडकर उद्यान” का साइन बोर्ड लगाने और अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की आदमकद मूर्ति लगाने के संबंध में पुनः ध्यान आकर्षित करने हेतु सांकेतिक धरना दिया गया।

इस कार्यक्रम में संयोजक भंवरलाल सांभरिया, जगदीश प्रसाद वर्मा, रूपचंद उज्जैनिया, रतन लाल कांसोटिया, रमेश चंद वर्मा, आफताब अहमद, ओम प्रकाश कारडीया, कैलाश चंद धीया, शंकर लाल वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, अनिल कुमार, एवं अन्य बहुजन बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]