रिपोर्टर -लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी (नागौर )
नागौर जिला कलेक्टर अमित यादव पहुंचे रियाँबड़ी। रियाँबड़ी पंचायत समिति के वीसी रूम के माध्यम से संपूर्ण जिला अधिकारियों कि वीसी लेकर दिए दिशा निर्देश। जिला कलेक्टर अमित यादव ने उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा के साथ उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया ।
उपखण्ड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने राजस्व मामलों में निस्तारण एवं अन्य राजस्व मामलों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल किए जाने पर उपखंड अधिकारी की कार्य शैली एवं कार्य पर संतोष जताया साथ हि आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर अमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारीयों कि बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ग्रामीणों ने गोचर भूमि मे हो रहे अवैध बजरी खनन को बन्द करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर ने उपस्थित गोटन खनन विभाग के फोरमैन को अवैध खनन को बन्द करवाने के निर्देश दिए।इस दौरान
उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ,तहसीलदार सज्जन सिंह चौधरी, पंचायत समिति विकास अधिकारी किशन सिंह राठौड़ , खनन विभाग के फोरमैन सतीश शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।