अनाधिकृत गतिविधियों में 63 जनों से रेलवे न्यायालय में वसूल 73हजार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट कैंप के दौरान रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक विक्रम सिंह, राजेश सिंह वह स्टाफ के द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल गाड़ियों में खानपान सामग्री बेचने,चेन पुलिंग करने, रेल लाइन क्रॉसिंग करने,पत्थर बाजी करने, बिना टिकट यात्रा करने वाले तथा नो पार्किंग आदि 63 जनों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।
इसी प्रकार अनाधिकृत रूप से नरेना रेलवे स्टेशन केसमीप रेल लाइन पर पटाखे जला कर यूट्यूब पर वीडियो अप लोड करने वाले तीनलड़कों पृथ्वीराज,पवन व जयलाल पर गंभीर मामला दर्ज कर फुलेरा स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा के समक्ष पेश किया गया । जहां न्यायालय ने इन सभी पर 73000 रुपया जुर्माना किया गया।
इस दौरान सीटीआई आर के मीना चैकिंग स्टॉफ भी साथ रहे। अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पर पटाखे जलाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले तीन लड़कों पृथ्वीराज, पवन ,जय लाल, निवासी दूदू पर दस दस हजार रुपए कुल ₹30000 रुपए का जुर्माना किया गया तथा हिदायतें देकर छोड़ गया। इन सभी आरोपियों से कुल 73 हजार रुपए अर्थ दंड वसूला गया।