[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक 23 दिसंबर को,27 को बालिका संसद


फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
निकट वर्ती ग्राम खंडेल स्थित निर्माण संस्था खंडेल की प्रत्येक माह होने वाली मासिक बैठक 23 दिसंबर को मध्यान 1 से 3:00 बजे तक आयोजित होगी। निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि इस बैठक में कार्यक्षेत्र के 500 से ज्यादा ग्रामीण सम्मिलित होंगे,

बैठक में पिछले माह किए गए कार्यों की समीक्षा एवं अगले माह के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। आयोजित बैठक में चार माताऔं को प्रसव पूर्व व तीन माताऔं को प्रसव बाद पोषाहार वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही पांच परिवारों के लिए जलहार बनाए हैं उनका भुगतान कर प्रतीक्षा सूची तैयार करनी है, वही 337 परिवार जिनको प्रत्येक माह 5000 लीटर पेयजल वितरण किया जा रहा है उसकी समीक्षा की जाएगी, तथा बुजुर्ग व अभावग्रस्त ग्रामीणों को तत्कालीक सहायतार्थ नाम चयन किए जाएंगे। वही 27 दिसंबर को बालिका संसद का चौथा अधिवेशन भी रखा जाएगा और 5 जनवरी को बालिका मेला वार्षिक रखे जाने की स्वीकृति ली जाएगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]