लांपोलाई के श्री रघुनाथ जी मंदिर में राठौड़ परिवार द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित

भव्य शोभायात्रा के बाद विद्वान पंडितो द्वारा हवन व महायज्ञ करवाकर रामलला दरबार, चंद्रमोलेश्वर महादेव, शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित की गई

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। निकटवर्ती लांपोलाई गांव के श्री रघुनाथ जी मंदिर में राठौड़ परिवार द्वारा मंदिर का नवीनीकरण करवाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ठा लादुसिंह राठौड़ एवं परिवारजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्री रघुनाथ जी मंदिर का नवीनीकरण करवाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान गुरुवार को कस्बे के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया और आचार्य श्री देवीलाल शास्त्री और विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्र उच्चरणों के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवा कर हवन व महायज्ञ करवाकर विधि विधान से रामलाल दरबार और चंद्रमोलेश्वर महादेव व शिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। वहीं मुख्य यजमान ठा लादू सिंह धर्मपत्नी सहित5 जोड़ों ने महायज्ञ में आहुति देकर लोक कल्याण, आत्म कल्याण की कामना की। साथ ही गांव व देश की खुशहाली की कामना की। श्री रघुनाथ जी मंदिर में भगवान श्री रामलला, लक्ष्मण, सीता, हनुमानजी सहित राम दरबार, चंद्रमोलेश्वर महादेव व माता पार्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई।

जानकारी में बताया कि मंदिर के भुतल से 51 फीट की ऊंचाई पर शिखर स्थापित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर ठा लादुसिंह राठौड़ एवं परिवार की तरफ से महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में ठाकुर लादूसिंह राठौड़, मोरमुकुट सिंह, बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, परमेंद्र सिंह, गंगासिंह, श्याम सिंह, दीपेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, पराक्रम सिंह, सूर्यवीर सिंह, राघवेंद्र सिंह, गौतम जोशी, पाराशर राम, अवतार, सुशील, मंगू सिंह, गोपाल सिंह, भवानी सिंह भाटी, लांपोलाई के पूर्व सरपंच सुशील लटियाल, सरपंच केसर देवी लटियाल, सोहनराम, सोहनलाल पंचारिया, गोपाल, सुशील सहित मंदिर निर्माण निर्माण कमेटी के अमरचंद जांगिड़, हकीमुद्दीन, रतनाराम सांगवा, जगदीश प्रसाद जोशी, मंदिर पुजारी केदार मल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं युवा शक्ति मौजुद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer