फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल की प्रत्येक माह की तरह इस माह भी 15 दिसंबर को मासिक बैठक संपन्न हुई। संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यक्षेत्र से 531 ग्रामीण महिला पुरुषों ने भाग लिया। बैठक में जैत पुरा और जयसिंहपुरा की नई सहेली कुमारी नीलोफर बानो व कुमारी पूनम कंवर से परिचित कराया गया । बैठक में 337 ग्रामीणों को पेयजल वितरण के टोकन वितरण किए गए ।
बैठक में 27 दिसंबर को बालिका संसद का चौथा अधिवेशन आयोजित करने का निश्चय हुआ, साथ ही 5 जनवरी को बालिका मेला एवं 7 जनवरी को पर्यावरण जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रमों में इंग्लैंड से डॉक्टर जेम्स भी पूरे समय सम्मिलित रहेंगे । बालिका संसद की प्रतिभा वान बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट भी और वितरण किया जाना निश्चित हुआ, इसके अंतर्गत 30 प्रतिभावान बालिकाओं को यह टैबलेट दिए जाने है,
ज्ञात हो इससे पूर्व 98 टेबलेट बालिका संसद की प्रतिभा वान बालिकाओं को वितरण किये जा चुके हैं । एक शैक्षिक टैबलेट की कीमत लगभग ₹15000 की खरीद है । बालिका संसद की प्रतिभावान बालिकाओं का रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता दी जानी है, इसके अंतर्गत 30 किशोरी बालिकाओं को का चयन करना है, इसके साथ ही अनेक ग्रामीणों ने पेयजल सुविधा एवं जलघर निर्माण के लिए आग्रह किया जिनको निकट भविष्य में लाभान्वित किया जाएगा । आज की बैठक में तीन गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व पोषाहार वितरण किया गया एवं तीनअन्य माताओं को प्रसव बाद विशेष पोषा हार दिया गया । प्रसव पूर्व लाभान्वित महिलाओं में लक्ष्मी पत्नी शंकर कुमावत त्योद,रेखा पत्नी मनमोहन बलाई कंवरासा व रेखा पत्नी जीतूभाट डोडवाडियों का बास, एवं प्रसव बाद तीन महिलाओं को प्रसव बाद पोषाहार दिया गया । बैठक में सुरज्ञान कंवर, ममता , संजू कंवर, मोहन लाल, दिलीप कुमार बागेश्वर वर्मा आदि शामिल थे ।