रूण फखरुद्दीन खोखर
अब तक 650 से ज्यादा मरीजों की हो चुकी है निशुल्क जांच
रूण. निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता स्थित रामद्वारा में विशाल एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 दिसंबर से चल रहा है। त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के पावन सानिध्य में संत राम बल्लभ महाराज नोखा भी इस शिविर में विशेष सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम सहयोगी नेमचंद ,संदीप कुमार, अनिल कुमार ने बताया कि डॉक्टर प्रकाश जानकी दास एक्यूप्रेशर एवं सुजोक विशेषज्ञ की देखरेख में इस शिविर में नोखा सहित आसपास के काफी गांवों के मरीज यहां पर रोजाना आते हैं, इन्होंने बताया कि अब तक 650 मरीजो ने लाभ उठाया है।
इस शिविर में हाथों में पैरों की नाड़ीयों को दबाकर शुगर ,गठिया रोग, माइग्रेन, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द ,लकवा, हृदय रोग, तनाव, पथरी, सर दर्द, ब्लड प्रेशर ,सायटीका, घबराहट ,अनिद्रा ,कब्ज , गैस बवासीर जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है ।दाता श्री गुलाब दास महाराज रामद्वारा में यह शिविर 20 दिसंबर तक चलेगा।