[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महाराष्ट्र में राजस्थानी परंपरागत पीपल विवाह और पांच दिवसीय कथा प्रवचन कार्यक्रम में संत सुखदेवजी महाराज दरियाव आश्रम कुचेरा के मुखारविंद से भक्त धैनदास जी कि सुनाई कथा



श्री विश्वकर्मा मंदिर पिंपरी चिंचवड़ में प्रवासी आसलीया ( जांगिड़ ) परिवार द्वारा आयोजित किया गया पीपल विवाह कार्यक्रम

पांच दिवसीय कथा प्रवचन कार्यक्रम में संत सुखदेवजी महाराज दरियाव आश्रम कुचेरा के मुखारविंद से भक्त धैनदास जी कि कथा सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

[ बाबूलाल सैनी ] पादूकलां। महाराष्ट्र में पुणे महानगर के पिंपरी चिंचवड़ में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज मन्दिर मे राजस्थान प्रवासी आसलिया ( जांगिड़ ) परिवार जारोड़ा एवं सहयोगीयो द्वारा पिपल विवाह का आयोजन 15 दिसंबर शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर पांच दिवसीय कथा प्रवचन कार्यक्रम में संत सुखदेवजी महाराज दरियाव आश्रम कुचेरा के मुखारविंद से आज भक्त धैनदास जी कि कथा सुनाई गई ।

जांगिड़ समाज अध्यक्ष पुखराज माकड़ ( श्री बालाजी ) व वरिष्ठ सदस्य देवीलाल जांगिड़ निंबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा प्रवचन के अंतिम दिन भक्त धेनदास जी महाराज की कथा सुनाई गई। कथा पंडाल में भव्य श्री राम मंदिर का बैनर लगाया गया व महाराज जी ने श्री राम मंदिर का बैनर देखकर बताया कि बड़ी खुशी के बात है कि श्री राम मंदिर का दर्शन यही पर हो गया है और इस अवसर पर महाराज जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में विस्तार पुर्वक बताया। कथा के अंतिम दिन आज मेड़ता के जारोड़ा निवासी आसलीया ( जांगिड़ ) परिवार द्वारा पीपल विवाह के उपलक्ष में वृद्धाश्रम में भोजन करवाकर दान पुण्य किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]