रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामनसिटी । नावां विधानसभा विधायक विजयसिंह चौधरी निर्वाचित होने के बाद पहली बार नावां आगमन पर रविवार को क्षेत्र की जनता, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नागौर जिले की सीमा भारीपुरा में विधायक चौधरी का भव्य स्वागत कर जुलूस के साथ सैकड़ों गाड़ियां व लोग रवाना हुए। इसके पश्चात चौसला, गोविंदी, राजास में लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इसके साथ ही मार्ग के सभी नमक रिफाइनरी संचालकों ने अपनी इकाई के बाहर विधायक का स्वागत किया। शहर के सांभर चौराहे, बालिका विद्यालय चौराहे, पुराने बस स्टैंड, हॉस्पिटल के सामने व जोगियो के आसान स्थित सभा स्थल तक लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। शहर के पुराने बस स्टैंड पर पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार राव, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल गांधी, भाजपा पार्षद व नगरपालिका कार्मिकों ने मंच पर चौधरी का स्वागत किया। इसके साथ ही गोयल साल्ट के संचालक राजेश गोयल ने विजय सिंह चौधरी को लड्डू से तोलकर स्वागत भी किया। चिकित्सालय के सामने पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वाति बंसल व उनके परिवार ने मंच पर स्वागत कर कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, उपाध्यक्ष ललित माटोलिया, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, पार्षद महेश कुमावत, गोपाल सिंह, मंगल शर्मा, आनंदीलाल कुमावत, किरण छापोला, प्रतिनिधि जगदीश छापोला, सरपंच जैसाराम किरडोलिया, लक्ष्मण बराला कुचामन, पवन शर्मा चौसला,राकेश खीचड़ सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत कर विजय सिंह को बधाई दी। शहर के जोगियों के आसान में आयोजित सभा में विजय सिंह चौधरी ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मतदान के दिन लोगों ने जो उनपर विश्वास व्यक्त किया है उस पर वो खरे उतरेंगे और शहर के विकाश को गति देंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होने का विश्वास दिलाया।